यूपी बोर्ड मे खेतिहर कुर्मी का बेटा बना अव्वल
यूपी बोर्ड की परीक्षा में बस्ती जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर सहसराव गांव के रहने वाले सर्वेश वर्मा ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में यूपी में प्रथम स्थान लाकर जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। सर्वेश वर्मा को 600 अंकों में से 581 अंक प्राप्त हुए हैं।
सर्वेश वर्मा हर्रेया के जीएसएएस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा हैं और अपने गांव से 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ने जाता था। बता दें कि सर्वेश वर्मा के पिता पेशे से किसान (कुर्मी) हैं। मां भी पढ़ी लिखी नहीं हैं और गांव में संसाधनों की कमी के बाद भी सर्वेश ने जिस तरह सीमित संसाधनों में भी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया। उससे यह साबित हो गया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, जो भी लगन और मेहनत से पढ़ाई करता है वह अव्वल रहता है।
सर्वेश के पिता स्वामीनाथ वर्मा का कहना है की उन का बेटा सर्वेश कभी ट्यूशन नहीं पढ़ी और अपनी लगन व मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है. सर्वेश की बहन अंजली का कहना है कि उन का भाई पढ़ लिख कर आईएएस अफसर बनना चाहता है, जब लाइट नहीं रहती थी तो वह लालटेन के सहरे पढ़ाई करता था.
मां सोनी देवी का कहना है की उन का लड़का किसी से कोई मतलब नहीं रखता था, किसी के यहां आना जाना भी नहीं था. बिना कहे ही वह अपने आप मेहनत और लगन से घर पर पढ़ाई करता था. वहीं सर्वेश के यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने पर घर और गांव में जश्न का माहौल है. घरवालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

मैॆॆॆं भी इसी स्कूल से पढ़ा हूँँ और मैंने भी इसको सम्मानित किया था अपने विद्यालय में।