भारतीय मूल की प्रीति पटेल ब्रिटेन कि गृह मंत्री बनी
पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा में की ब्रेक्जिट रणनीति के मुखर आलोचकों में शामिल भारतीय मूल की प्रीति पटेल को नए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की कैबिनेट में गृह मंत्री नियुक्त किया गया है वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनने में कामयाब हुई हैं वह प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद बोरिस जानसन ने बुधवार को अपनी नई कैबिनेट का गठन किया 47 साल की प्रीति पटेल सबसे पहले विटहैम से 2010 में सांसद चुनी गई थी 2015 में और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी वह डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात के निवासी थे जो युगांडा शहर में बस गए थे बाद में उन्होंने 1960 के दशक में इंग्लैंड में जाकर बस गए.
