पूर्व न्यायमूर्ति पी सी वर्मा अब नहीं रहे


उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति पी सी वर्मा का जन्म 12 जनवरी 1951को जौनपुर जिले में ग्राम पनौली ब्लॉक खुटहन तहसील शाहगंज मे एक कृषक परिवार में हुआ था, उनके बड़े भाई श्री राम शिरोमणी वर्मा इण्टर कॉलेज के विज्ञान वर्ग के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता है और एक बार जिला पंचायत के सदस्य भी रहे,पूर्व कृषि मंत्री मास्टर जयराम वर्मा के कुशल नेतृत्व मे B.Sc,& LL.B, की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रहण की, 17 मार्च 1976 को लखनऊ बेन्च की हाई कोर्ट मे वक़ालत शुरूआत की,मृदभाषी एंव दृढ़ निश्चय व्यक्तित्व के धनी श्री वर्मा कई वर्षों तक इलाहाबाद एवं लखनऊ बेंच के स्टैंडिंग काउंसिल रहे, 1 March 1996 को हाई कोर्ट लखनऊ बेन्च एवं इलाहाबाद के लिए chief standing counsel नियुक्त हुए, 5 फरवरी 1999 को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच मे स्थाई जज नियुक्त हुए, 9 नवंबर सन 2000 को उत्तराखंड हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए तथा चीफ जस्टिस के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वे तीन बार उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश रहे, उत्तराखंड से पुनः स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने, इलाहाबाद हाईकोर्ट से पुनः उनका स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट के लिए कर दिया गया और वहीं से सेवानिवृत्त हो गए, कहा जाता है कि लखनऊ इलाहाबाद पटना और उत्तराखंड हाई कोर्ट मे उनको उलझा करके सुप्रीम कोर्ट ने रखा और वह सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने से वंचित रह गए, वे कहने मे नही करने मे विश्वास रखते थे शायद इसी वजह से उनके अार्शीवाद से सैकड़ों परिवार को न्यायिक सेवा मे जाने का अवसर मिला, 16 अप्रैल 2020 को दो बजे राम मनोहर लोहिया आयुष विज्ञान लखनऊ मे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रजनीश पटेल BSNews


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *