कुर्मी संघ हैदराबाद की नवनिर्वाचित कमेटी की बैठक संपन्न
हैदराबाद : कुर्मी संघ, हैदराबाद के तत्वावधान में “नयी सोंच-नयी दिशा” कार्यक्रम के अंतर्गत साधारण सभा एवं वर्ष २०२०-२३ के नवनिर्वाचित कुर्मी संघ, कुर्मी महिला मंडल तथा कुर्मी युवा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनंदन समारोह पुराने शहर के चारमहल स्थित लिटिल एंजिल स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ।
संघ के चुनाव अधिकारी आनंद वर्मा ने चयनित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की। सर्वसम्मति से आयोजित करवाए गए कुर्मी संघ के चुनाव में प्रशांत वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से चुना गया तथा कुर्मी महिला मंडल की शारदा चौधरी तथा कुर्मी युवा संगठन की कामिनी वर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्य राजनारायण पटेल ने कुर्मि संघ के सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिनंदन किया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत वर्मा ने कहा की कुर्मी समाज के लोगों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अध्यक्ष पद सौंपा है उसी के अनुरूप समाज के विकास में हर सम्भव कार्य करेंगे। उन्होंने कुर्मी समाज के युवाओं को कुर्मी युवा संगठन के गठन की बधाई दी और कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की वर्तमान समय में युवाओं के निजी जीवन की व्यस्तता के बावजूद कुर्मी समाज के युवाओ ने समाज विकास के लिए योगदान देने का बीड़ा उठाया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित महासचिव किरण वर्मा ने उपस्थित जन को धन्यवाद देते हुए कहा की बड़ों के आशीष और छोटों के स्नेह के बिना समाज का विकास कार्य सम्भव नहीं है। अतः हम सब को मिलजुल कर कुर्मी समाज के विकास कार्य में एक दूसरे के सहयोग के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द समाज के लिए “कुर्मी भवन” बनवाने का भी आश्वासन दिया।
इन युवाओं में संदीप सिंह, मनोज सिंह वर्मा, दिनेश सिंह, रूपेश सिंह, रितेश सिंह, कुशल वर्मा, नवीन वर्मा, रजनेश वर्मा, रोहित पटेल, वीरेन्दर सिंह तथा विष्णु चौधरी शामिल है।
कार्यक्रम में नांदेड़ से विशेष रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज, महाराष्ट्र की प्रदेश उपाध्यक्ष पुनिता सुनील सिंह रावत उपस्थित हुई तथा कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पटना से डॉ ललित किशोर प्रसाद ने भी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी
- सभा में बड़ी संख्या में कुर्मि समाज के लोगो ने विशेष रूप से युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
