राज्य अधिवेशन सम्पन्न
दुर्ग छत्तीसगढ़ में 12 वॉ अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय राज्य अधिवेशन 28 & 29 दिसंबर कुर्मी सांझ सम्मलेन में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया . 1. .-अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव प्रदेश के आजीवन सदस्य द्वारा होगा . 2. – अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राज्य अधिवेशन में तय किया गया कि विधवा तथा परित्याग महिलाओ को समाज के सम्मेलनो मे शामिल किया जाय 3. शिखर तथा युवा प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया. 4. इस अवसर पर युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया तथा वैवाहिक पत्रिका का विमोचन किया स्मारिका का विमोचन सूरत के हीरा व्यापारी रामजी भाई श्यामजी भाई पटेल व मधुर भाई एम. सवाणी तथा गौतम राज हिन्दुस्तानी के द्वारा किया गया . 5. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा के नव निर्वाचित विधायको को सम्मानित किया गया. 6.अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार व्यापार विकास परिषद गठित होगी . ===== बलराम चन्द्राकर युवा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ 0986452581 ========
