श्रद्धांजलि
यशाकायी हरी राम वर्मा के दुखद निधन पर शोक प्रकट करते है और महान व्यक्ति को हमारी पटेल समाज की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित. सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी यशाकायी हरी राम वर्मा के निधन से पटेल समाज ने अपना मुखिया खो दिया। 97 वर्षीय श्री वर्मा अम्बेडकर नगर के कटेहरी ब्लाक के खेवार गॉंव के मूल निवासी थे।आजादी के बाद बहराईच जिले मे जाकर बसें श्री वर्मा कृर्षी के साथ – साथ कई बड़ी एजेन्सियो के मालिक थे उन्होने बहराईच जिले मे किसान आश्रम की स्थापना की सरदार पटेल और गाधी जी के सहकर्मी रहे श्री हरी राम वर्मा कुर्मी समाज को पिछडने के पीछे समाज के नेताओ को ही दोषी मानते थे वो अकसर कहा करते थे र्बाह्मण जो करता हैं वह कहता नही हैं और हमारे नेता जो कहते हैं वो करते नही हैं ॥ —————- अर्जुन सिंह पटेल एडवोकेट 8115482707 बहराईच संम्वादाता
